Monday 29th of April 2024 05:43:26 PM

Breaking News
  • मुम्बई पुलिस ने अभिनेता साहिल खान को छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार |
  • बीजेपी संविधान में बदलाव करने के लिए चाहती है 400 से अधिक सीटे |
  • अलास्का की छोटी पर चढ़ाई करते वक़्त गिरे पर्वतारोही , शव बरामद | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 21 Feb 2024 6:19 PM |   77 views

यूपी में 17 सीटों पर लड़ेगी कांग्रेस, इंडी गठबंधन में ऐसे तय हुआ सीट का फॉर्मूला

लखनऊ. तमाम उतार-चढ़ाव के बाद उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है| सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि दो सीटों को लेकर कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी से बदलाव की मांग की है| बता दें कि मंगलवार को ही समाजवादी पार्टी की तरफ से कांग्रेस को 17 सीटों की लिस्ट भेज दी गई थी और कहा गया था कि इस पर ही सहमति बना लीजिए|

सूत्रों के मुताबिक इन 17 सीटों में से कांग्रेस की तरफ से दो सीटों में बदलाव की मांग की गई है| बुलंदशहर और हाथरस की जगह सीतापुर और श्रावस्ती की सीट कांग्रेस ने मांगी है| अब कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव ने यह प्रस्ताव मान लिया है और आज यह गुरुवार को कभी भी गठबंधन का ऐलान हो सकता है|

कांग्रेस इन 17 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

इंडी गठबंधन के तहत कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में 17 सीटें मिली हैं. इनमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर सीट के अलावा फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर सीट शामिल है. इसके अलावा प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी और देवरिया पर भी कांग्रेस का उम्मीदवार गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरेगा| सूत्रों के मुताबिक अभी एक या दो सीटों पर संशोधन प्रस्तावित है, यानी बदलाव देखने को मिल सकता है|

अखिलेश यादव बोले- अंत भला तो सब भला

गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “अंत भला तो सब भला… हां, गठबंधन होगा. कोई विवाद नहीं है| सब कुछ जल्द ही स्पष्ट होगा| सामने आ जाएगा| कुछ घंटों में सबकुछ सामने होगा.” बता दें कि दोनों ही दलों के द्वारा इस बाबत एक जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस भी की जा सकती है.समाजवादी पारी ने 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है |

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने अब तक 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है| सपा ने संभल, बदायूं, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, खीरी, धौरहरा, उन्नाव, लखनऊ, फर्रूखाबाद, अकबरपुर, बांदा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बस्ती, गोरखपुर, कैराना, बरेली, हमीरपुर, वाराणसी, मुजफ्फरनगर, आंवला, शाहजहांपुर, हरदोई, मिश्रिख, मोहनलालगंज, प्रतापगढ़, बहराइच, गोंडा, गाजीपुर और चंदौली सीट पर प्रत्याशी घोषित किए हैं|

Facebook Comments