मंजिल
पाना हो यदि आपको
अपनी कोई मंज़िल
तो सफ़र के रास्ते पर
हो जाइए शामिल।
अपनी अपनी कहानी
बनाने में निकले सब
जाने क्या फैसला
करेंगे हमारे रब।
घर से निकलना
आसान नहीं होता
बिना घर से निकले तो
कोई कामयाब नहीं होता।
दुनिया में अपनी कुछ
ऐसी बनानी है कहानी
याद रखें सब लोग हमें
ऐसी हो हमारी कहानी।
वक्त लगता हैं बहुत
किसी को बदलने में
वक्त लगता हैं बहुत
टूटे दिल को संभलने में।
विश्वास करके खुद पर
मंज़िल की राह पर चल
हालात कैसे भी हो तेरे
घर से अपने निकल।
Facebook Comments