Saturday 4th of May 2024 07:28:02 PM

Breaking News
  • MRF kअ चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 16  प्रतिशत बढ़कर 396 करोड़ रूपए |
  • देश को दिशा दिखाता था बिहार , राहुल और तेजस्वी पर मोदी का वार , बोले – दोनों शहजादो के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 13 Aug 2022 6:28 PM |   180 views

स्वतंत्रता संघर्ष, विभाजन की त्रासदी, एक भारत श्रेष्ठ भारत : निबन्ध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

लखनऊ -डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में प्रशासनिक भवन के प्रथम तल कांफ्रेस हाल में आज स्वतंत्रता संघर्ष, विभाजन की त्रासदी, एक भारत श्रेष्ठ भारत : ( निबन्ध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया |

उक्त कार्यक्रम के आयोजक  खेलकूद एवं योग प्रकोष्ठ, निदेशक प्रो. नागेन्द्र यादव ने बताया कि स्वतंत्रता के पूर्व एवं पश्चात् कार्यक्रम के निबन्ध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया |  विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण 15 अगस्त को कुलपति द्वारा किया जाएगा |

मंचासीन निर्णायक मंडल में डा. यशवंत विरोदय, डा. ममता यादव, डा. अनामिका चौधरी, डा. कौशिकी सिंह, डा. स्वाति ठाकुर, डा. अमिता शुक्ला, एवं प्रज्ञा श्रीवास्तव उपस्थित रहे |क्रीड़ा एवं योग प्रकोष्ठ  से डा. कौशल शर्मा, डा. देवेश कटियार,  आशीष गुप्ता, कर्मचारीगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे | कार्यक्रम का सफल संचालन डा. अंजलि सिंह द्वारा किया गया |

Facebook Comments