Friday 19th of April 2024 03:43:38 AM

Breaking News
  • राहुल गाँधी का बड़ा आरोप , लोगो पर एक इतिहास – एक भाषा भोपना चाहती है बीजेपी |
  • भारतीय रेलवे सुपर एप्प लांच करेगे |
  • मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत , कोर्ट ने 26 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 24 May 2022 6:40 PM |   614 views

पिछड़ा वर्ग के लिए ‘ओ’ लेबल’ एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आवेदन

कुशीनगर -जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने बताया कि पिछड़ा वर्ग विभाग से संचालित ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना वर्ष 2022-23 हेतु भारत सरकार की अधिकृत संस्था ‘‘निलिट‘‘ से मान्यता प्राप्त जनपद स्तर पर कार्यरत ‘ओ‘ लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराने हेतु इच्छुक संस्थाओं द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ0प्र0 की बेवसाईट backwardwelfareup.gov.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन 16 मई 2022 से 23 मई 2022 तक किया गया था, जिसे बढ़ाकर 28 मई 2022 तक किया गया है।   
 
उन्होंने बताया कि ऑनलाईन आवेदन किये जाने के उपरान्त संस्था द्वारा ऑनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की प्रति डाउनलोड कर प्रिन्टआउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से सम्बन्धित विवरण सहित कार्यालय, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, विकास भवन, रविन्द्रनगर, कुशीनगर/निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन, 10 वां तल, अशोक मार्ग, लखनऊ में 28 मई 2022 सायं 05.00 बजे तक अनिवार्य रूप से हार्डकापी उपलब्ध करायेंगे।
 
अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।
Facebook Comments