Sunday 5th of May 2024 10:14:25 AM

Breaking News
  • MRF kअ चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 16  प्रतिशत बढ़कर 396 करोड़ रूपए |
  • देश को दिशा दिखाता था बिहार , राहुल और तेजस्वी पर मोदी का वार , बोले – दोनों शहजादो के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 4 Feb 2022 4:07 PM |   319 views

चौरी चौरा आंदोलन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी 28 फरवरी तक देखे

कुशीनगर -राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत संग्रहालय द्वारा 04 फरवरी2022 से चौरी -चौरा शताब्दी वर्ष समापन समारोह के अवसर पर चौरी चौरा जनांदोलन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया हैं।

चौरी- चौरा जनांदोलन देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अपना विशिष्ट स्थान रखता है। 04 फरवरी 1922 को चौरी चौरा में हुई घटना ने स्वतंत्रता प्राप्ति हेतु चल रहे आंदोलन को एक नई दिशा प्रदान की गई थी।चौरी चौरा आंदोलन ने यह सिद्ध किया था कि अंग्रेजो के विरुद्ध संघर्ष की आंच देश के दूर दराज गांवों तक पहुंच गई थी।

प्रदर्शनी में चौरी- चौरा आंदोलन की पृष्ठभूमि, चौरी- चौरा की घटना तथा चौरी- चौरा आंदोलन  में फांसी की सजा पाए शहीदों तथा  चौरी- चौरा शहीद स्मारक के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है।

उक्त प्रदर्शनी  28 फरवरी 2022 तक प्रत्येक कार्य दिवसों में   जनसामान्य के अवलोनार्थ हेतु जारी रहेगी।

उक्त अवसर पर तेज प्रताप शुक्ला,गोबिंद, मीरचन्द, वेग, विनोद कुमार, अनिल सिंह, अवधेश कुमार, आदि उपस्थित रहे।

Facebook Comments