Tuesday 23rd of April 2024 06:59:30 PM

Breaking News
  • नितीश कुमार की अपील , बिहार की प्रगति को रुकने न दे , NDA का करे समर्थन |
  • इंग्लिश चैनल पार करते समय एक बच्चे सहित कम से कम पांच लोगो की मौत |
  • संकट से निपटने को बनायीं गयी पूंजी बफर व्यवस्था लागू करने की जरुरत नहीं -RBI
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 20 Jun 2020 4:19 PM |   279 views

सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी- नड्डा

जयपुर-  गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ‘छह दशक का काम छह साल में पूरा कर दिखाया है।

नड्डा भारतीय जनता पार्टी की डिजिटल “राजस्थान जनसंवाद रैली” के जरिए जोधपुर और बीकानेर संभाग के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

अपने संबोधन की शुरुआत में नड्डा ने गलवान घाटी घटना का संदर्भ देते हुए कहा कि आज समय गमगीन है। उन्होंने कहा कि वे अपनी ओर से और अपनी पार्टी की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनके परिवारों को भरोसा दिलाते हैं कि उनके सपूतों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

उन्होंने कहा, “मैं उनके परिवारों को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपकी यह शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। ईश्वर उन परिवारों को शक्ति दे क्योंकि वे सिर्फ उनके परिवार के सपूत नहीं थे वे देश के सपूत थे … सारा देश उनके साथ खड़ा है ये बात मैं कहना चाहता हूं।

इस डिजिटल रैली का आयोजन केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होने के उपलक्ष्य में किया गया।

नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार के एक साल के काम को पिछले कार्यकाल के काम से अलग करके नहीं देखा जा सकता। उन्होंने कहा मोदी सरकार ने,’ छह दशक का काम छह साल में पूरा कर दिखाया है। नड्डा ने अपने संबोधन में मोदी सरकार की विभिन्न उपलब्धियों का जिक्र भी किया।

इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर कोरोना वायरस संक्रमण के संकट के दौर में भी राजनीति करने का आरोप लगाया। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसके नेता गलवान घाटी घटना को लेकर फौज का मनोबल गिराने वाले बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा यह ‘विषय विहीन विपक्ष’ है।

रैली को नड्डा से पहले भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी संबोधित किया।

Facebook Comments