पुलिस कर्मियों के लिए 2 हजार मास्क सेंट्रल बैंक की ओर से प्रदान किया गया
देवरिया- कठिन परिस्थितियों में अपनी सेवा देने वाले पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस अधीक्षक डा0 श्रीपति मिश्र को उनके कार्य कक्ष में सेंट्रल बैंक के आर0एम0 एस0 के0 उपाध्याय एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा 2 हजार मास्क सेंट्रल बैंक की ओर से प्रदान किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने कहा कि पुलिसकर्मी कठिन परिस्थितियों में मुस्तैद रह कर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं, उनके लिए बैंक द्वारा मास्क उपलब्ध कराए जाने का कार्य किया गया है, वह अत्यंत ही सराहनीय है। उन्होंने कहा कि सेंट्रल बैंक द्वारा किए गए इस कार्य से प्रेरित होने तथा जरूरतमंदों तक ऐसे ही आवश्यक सामानों को उपलब्ध कराने के लिए बढ़-चढ़कर अपना योगदान देना चाहिए।
क्षेत्रीय प्रबंधक श्री उपाध्याय ने कहा कि बैंक जरूरतमंदों को आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु तत्पर रहती है, इसी क्रम में आज मास्क उपलब्ध कराया गया है। अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री श्रीवास्तव ने कहा कि आगे भी इसी तरह के सेवाभाव बैंक प्रस्तुत करती रहेगी।
Facebook Comments