Thursday 18th of April 2024 05:36:01 PM

Breaking News
  • राहुल गाँधी का बड़ा आरोप , लोगो पर एक इतिहास – एक भाषा भोपना चाहती है बीजेपी |
  • भारतीय रेलवे सुपर एप्प लांच करेगे |
  • मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत , कोर्ट ने 26 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 5 Jan 2020 7:37 PM |   1091 views

गौरी बाज़ार में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया

गौरी बाज़ार ( देवरिया )- चंद्रशेखर इंटर कॉलेज के मैदान में आज से दो दिवसीय स्वास्थ्य एवं लाभार्थी मेले का आयोजन किया गया |कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन्मेजय सिंह ( विधायक , देवरिया सदर ) एवं मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जी .एन . द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया गया |इस अवसर पर अतिथियों द्वारा 1300 कम्बल वितरित किये गये ,जिसमे एक हज़ार कम्बल राजस्व विभाग तथा 300 कम्बल नगर पंचायत गौरीबाजार द्वारा वितरित हुआ |

जन्मेजय सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि इसका लाभ सभी को उठाना चाहिए ,एक ही जगह संचालित स्वास्थ्य योजना ,आयुष्मान भारत , दिव्यांग प्रमाण -पत्र ,बनाये जाने , तथा पेंशन परक योजनाओ को जरुरतमंदो तक पहुचाने का कार्य किया जा रहा है ,तथा इस मेले के माध्यम से सभी योजनाओं को जनता तक पहुचना चाहिए |

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ डी . वी . शाही ने कहा कि दो दिवसीय संसदीय स्वास्थ्य मेला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवा वितरण से लेकर , मरीजों का इलाज करने , क्षय ,चर्म  रोग , वेक्टर जनित रोग एवं दिव्यांगता प्रमाण -पत्र के लिए मानसिक रोग के विशेषज्ञों की टीम भी यहाँ काम कर कर रही है |उन्होंने प्रत्येक लोगो को गोल्डन कार्ड बनवाने को  भी कहा|

कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायतराज अधिकारी आनंद प्रकाश द्वारा किया गया |समारोह को सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह , नगर पंचायत गौरी बाजार के अध्यक्ष निलेश जायसवाल , दिव्यांग विकास अधिकारी मीनू सिंह आदि ने संबोधित किया|इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश पटेल , जिला विकास अधिकारी श्री कृष्ण पाण्डेय , तहसीलदार आनंद कुमार , समाज कल्याण अधिकारी रामपाल यादव , खंड विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश , सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि , ग्राम प्रधान एवं ग्रामीण मौजूद थे |  

 

 

        

Facebook Comments