Sunday 5th of May 2024 06:01:45 PM

Breaking News
  • MRF kअ चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 16  प्रतिशत बढ़कर 396 करोड़ रूपए |
  • देश को दिशा दिखाता था बिहार , राहुल और तेजस्वी पर मोदी का वार , बोले – दोनों शहजादो के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 25 May 2022 6:18 PM |   391 views

न्यायालय परिसर में लगेगी विशेष लोक अदालत

संत कबीर नगर- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार  29  मई 2022 को जनपद न्यायालय संत कबीर नगर में आर्बिट्रेशन (मध्यस्थता) के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लक्ष्मी कान्त शुक्ल की अध्यक्षता में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

उक्त विशेष लोक अदालत में ऐसे समस्त मामले,जो आर्बिट्रेशन निष्पादन वादों से संबंधित हैं तथा जनपद न्यायाधीश  एवं अन्य अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के न्यायालयों में लंबित हैं, सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए जायेंगे। इस संदर्भ में समस्त संबंधित न्यायालयों द्वारा पक्षकारों को नोटिस जारी किए जा रहें हैं।

आम जनता जिनके ऐसे मामले न्यायालयों में लंबित है 29 मई 2022 को विशेष लोक अदालत में अपने वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर करा सकते हैं।

यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायिक अधिकारी हरिकेश कुमार द्वारा दी गयी।

Facebook Comments