Friday 17th of May 2024 02:43:14 PM

Breaking News
  • बाहर से समर्थन वाले बयान पर ममता का यू टर्न कहा – मैंने ही INDIA ब्लाक बनाया , गठबंधन में ही रहेगी TMC|
  • हम उनके साथ खड़े हैं — स्वाति मालीवाल को लेकर आया प्रियंका गांधी का बयान |
  • केरल में बढ़ेगी बारिश , IMD ने कई जिलो के लिए ” ऑरेंज अलर्ट जारी किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 8 Mar 2022 6:37 PM |   406 views

जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी

अमेठी -विधानसभा चुनाव के द्रष्टिगत जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में आज दिनाँक 08 मार्च 2022 को जनपद के क्षेत्र – मुसाफिरखाना के थाना- जगदीशपुर के अंतर्गत ग्राम – थौरी में आकस्मिक दबिश दी गयी।

दबिश के दौरान कुल  30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 80 कि0ग्रा0 लहन महुआ व चढ़ी भट्ठी मय उपकरण मौके पर नस्ट किया गया।

इस कार्यवाही में अभियुक्त सुरेश कुमार पुत्र जग प्रसाद निवासी – थौरी जगदीशपुर, अमेठी के विरुद्ध धारा 60 (2)  आबकारी अधिनियम के अंतर्गत थाना जगदीशपुर में अभियोग  पंजीकृत कराया गया है।साथ ही आबकारी दुकानों की भी आकस्मिक  निरीक्षण किया गया।

उक्त कार्यवाही में आदित्य कुमार प्रभारी आबकारी निरीक्षक, अमेठी, स्थानीय पुलिस स्टॉफ व आबकारी स्टॉफ अभय प्रताप सिंह, संजय सिंह, विनीत कुमार, प्रेम शंकर शर्मा, संजय सरोज, बृजेश पाण्डेय, आबकारी सिपाही सम्मिलित रहे।

Facebook Comments