Monday 12th of January 2026 03:57:51 PM

Breaking News
  • देवरिया में चला बुलडोजर,अवैध मजार ध्वस्त |
  • हिजाब पर फिर गरमाई सियासत प्रधानमंत्री पद को लेकर ओवैसी हिमंताशर्मा में तीखी जंग |
  • ईरान की अमेरिका और इजराईल को खुली धमकी ,ट्रम्प की गलती पड़ेगी भारी |
Facebook Comments
By : Divya Chaubey | Published Date : 24 Aug 2021 4:45 PM |   582 views

खत लिखते है तुझे

तुम जो आए जीवन में
तेवर मेरे बदल गए
जो दुनिया की भीड़ में
कभी खोयी रहती, मै
उससे बाहर निकल के
खत लिखते हैं तुझे
हां ये जमाना है
मोबाइल, फोन और
मेंसेजेस का मगर
मुझे यह ज्यादा पसंद
नहीं आता तेरे ख्याल को
हम ऐसे समेटते है
जब भी याद तेरी
आ जाए तो ना
खुश होया जाए
ना ही हमसे रोया
जाए, अश्को को अपने
पन्नो पर बिखेरते है
हाय, ये मोहब्बत भी
हुई मुझे किससे जो
दो पल ना रुकता
है किसे के रोके
मेरी तरफ जो एक
बार भी ना देखें
मेरा दिल भी कमाल
कर दिया जिसे कल
तक दूरी रखता था
आज देखो उसी के
इश्क़ में ऐसे ढूबा की
सारा जहां भूल गया
हां कभी कभी यह
एहसास होता है दिल
मेरा गलती कर बैठा
जहाँ आकर संभलना था
वही आकर ये ना
जाने क्यूँ पिसल गया
इस दिल को तो
मैं रोक नहीं पायी
तू बन गया अब
मेरी परछाई तेरी
मुझे अब लत सी
है लग गयी तेरी
Facebook Comments