Friday 7th of November 2025 02:58:37 AM

Breaking News
  • सम्राट चौधरी का बड़ा दावा -बिहार में लालू परिवार से कोई नहीं जीतेगा चुनाव |
  • दिल्ली का AQI बेहद ख़राब श्रेणी में पहुंचा , आने वाले दिनों में राहत की सम्भावना नहीं |
  • ईडी ने अनिल अम्बानी को धनशोधन मामले में 14 नवम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया |
Facebook Comments
By : Kripa Shankar | Published Date : 26 May 2021 11:31 AM |   619 views

एक बूंद पानी

घर के बाहर बिलख रही
दु:खिया गौरैया रानी
ढूढ़ रही है मिला नहीं
पर एक बूंद भी पानी

ऊंचे ऊंचे महल अंटारी,
सुंदर बाग बगइचा
बाहर घास मखमली घर के
अंदर बिछा गलइचा

झूमर झालर से जगमग
बढ़ता है घर की शानी
ढूढ़ रही है मिला नहीं
पर एक बूंद भी पानी

कौआ बुलबुल और गिल
हरी- मैना की परेशानी
एक नहीं यह सभी परिंदों
की है दु:खद कहानी

अब तो इस भीषण गर्मी में
राम करे निगरानी
ढूढ़ रही है मिला नहीं
पर एक बूंद भी पानी

मिट्टी के बर्तन में मित्रों
पानी भरके लाएं
घर या छत के ऊपर या
फिर रस्सी से लटकाएं

धरती पर चिड़ियां मरें नहीं,
संकल्प यहीं लो ज्ञानी

ढूढ़ रही है मिला नहीं
पर एक बूंद भी पानी

Facebook Comments