प्रेक्षागृह को निजी हाथों में देना उचित नहीं : डॉ राकेश

आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि निजी हाथों में जाने से अब तो मनमानी ढंग से किराया वसूला जाएगा । राकेशने प्रशासन से अनुरोध किया है कि गोरखपुर के स्थानीय कलाकारों के कला प्रदर्शन के लिए न्यूनतम दर पर प्रेक्षागृह के आवंटन की सुविधा दी जाए , जिससे गोरखपुर का संगीत और नाट्य कला जीवित रहे।
Facebook Comments