देवरिया सदर, शहर और बैतालपुर में ECCE प्रशिक्षण संपन्न

प्रशिक्षण कार्यक्रम जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्युष पांडेय एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी आदिश मिश्रा के अनुमोदन एवं सहयोग से संचालित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को विकासात्मक डोमेन्स, LSRW (सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना), कम लागत/बिना लागत की सामग्री से शैक्षणिक सामग्री बनाना, कहानियों का निर्माण एवं कठपुतलियों के माध्यम से प्रस्तुति, तथा VHSND (Village Health Sanitation and Nutrition Day) के विभिन्न पहलुओं और उसकी महत्ता पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
यह प्रशिक्षण आंगनवाड़ी केंद्रों की गुणवत्ता में सुधार और बच्चों के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। आगामी हफ्तों में अन्य ब्लॉकों में भी इसी तरह के प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।

Facebook Comments