“हिन्दी दिवस “
ये रब का दिया वरदान है,
इसकी तुलना नहीं किसी से
ये खुद की एक पहचान है ।
हिंदी एक विज्ञान है
आर्यावर्त की पहचान है
ये है अनोखी देश धरोहर
इसकी अलग पहचान है ।
हिन्दी भाषा पे हमें है गर्व
सब मिल के आज मना रहे पर्व
ये भाषा हमारी जान है
हमारे अधरों की मुस्कान है।
हिंदी से जग का हुआ विकास
इस से जुड़ी हम सब की आस
हिंदी पढ़कर हम बड़े हुए हैं
देश- विदेश में छाए हुए हैं।
चाहे कविता की बातें कर लो
चाहे कितनी कहानियां सुन लो
सब हिंदी में ही अच्छी लगती
सुनने में बड़ी सच्ची लगती ।
हिंदी सी प्यारी ना कोई भाषा
चाहे हो लंदन या हो नासा
ये सबके सिर चढ़ के बोले
अपनी तराजू में सबको तोले ।
संजुला सिंह ” संजू “
जमशेदपुर
Facebook Comments