Monday 17th of November 2025 12:47:40 AM

Breaking News
  • लालू की बेटी रोहिणी आचार्य का छलका दर्द ,कहा मुझे मारने के लिए चप्पल उठाई गई|
  • बिहार में सरकार गठन की उलटी गिनती शुरू ,चिराग पासवान बोले -22 नवम्बर से पहले हो जाएगा |
  • ट्रम्प प्रशासन ला रही नई इमिग्रेशन पालिसी ,ट्रेवल वैन वाले देशों के लिए ग्रीन कार्ड मुश्किल |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 17 Feb 2024 4:36 PM |   300 views

मधेपुरा जिले में पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में आने वाले शातिर को दबोचा

बिहार के मधेपुरा जिले में पुलिस ने टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में आने वाले शातिर अपराधी पर शिकंजा कसा है. पुलिस की टीम ने कुख्यात बदमाश प्रमोद ततमा को गिरफ्तार कर लिया है| आरोप है कि अपराधी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर अपराधी ने गोलियां बरसाई थीं. इस दौरान पुलिस की टीम बाल-बाल बची है| वहीं पुलिस ने अपराधी के पास से कारतूस और देसी कट्टा भी बरामद किया है|

आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मधेपुरा के एस.पी. संदीप सिंह के निर्देशों पर जिले के अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है| इसी अभियान के चलते 15 फरवरी की देर शाम अपराधी ततमा को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस अपराधी को शंकरपुर के बारयाही गांव से गिरफ्तार किया है|

इस अपराधी का नाम मधेपुरा के कोसी जोन के टॉप-10 अपराधियों की लिस्ट में आता है. इस पर एक दर्जन से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज हैं| पुलिस को नाम न बताने की शर्त पर इस कुख्याती के बारयाही गांव में होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम हरकत में आ गई और आरोपी को दबोचने के लिए निकल पड़ी| इस दौरान पुलिस की टीम ने आरोपी ततमा का पीछा करना शुरू कर दिया. इस बीच आरोपी की नजर पुलिस की टीम पर पड़ी और उसने खुद को बचाने के लिए उन पर फायरिंग शुरू कर दी| हालांकि, पुलिस की सूझ-बूझ के बाद उन्होंने अपराधी को दबोच लिया| इस दौरान पुलिस की टीम ने आरोपी के पास से 5 जिंदा कारतूस और एक देशी कट्टा बरामद किए हैं|

पुलिस के मुताबिक, 16 फरवरी की देर शाम भी इस कुख्यात अपराधी ने मीरगंज चौक पर चौकीदार की नौकरी करके आ रहे एक व्यक्ति पर गोली चलाई और उसकी बाइक लेकर भाग गया था| यह अपराधी आए दिन ऐसी वारदातों को अंजाम देता थे, जो कि लंबे समय से फरार चल था|

Facebook Comments