यात्रीगण कृपया ध्यान दे

मार्ग परिवर्तन-
- बनारस से 15 जून,2025 को चलने वाली 15119 बनारस-देहरादून जनता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं0-सुल्तानपुर-उतरेटिया के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी चिलबिला, माँ चण्डिका देवी धाम अंतू, मिसरौली, अमेठी, गौरीगंज, जायस, फुरसतगंज, रायबरेली, हरचन्दपुर, बछरावां स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- अमृतसर से 14 जून,2025 को चलने वाली 13006 अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग उतरेटिया-सुल्तानपुर-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं0 के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी बछरावां, रायबरेली, जायस, गौरीगंज, अमेठी स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- हावड़ा से 14 जून,2025 को चलने वाली 13005 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं0-सुल्तानपुर-उतरेटिया के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी अमेठी, गौरीगंज, जायस, रायबरेली, बछरावां स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
- बठिण्डा से 14 जून,2025 को चलने वाली 04520 बठिण्डा जं.-वाराणसी विषेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग उतरेटिया-सुल्तानपुर-माँ बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं0 के रास्ते चलाई जायेगी।
नियंत्रण-
- आनन्द विहार टर्मिनस से 15 जून,2025 को चलने वाली 12876 आनन्द विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
- टनकपुर से 15 जून,2025 को चलने वाली 15076 टनकपुर-षक्तिनगर एक्सप्रेस मार्ग में 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
Facebook Comments