Sunday 11th of January 2026 01:20:52 PM

Breaking News
  • रूस छोडिए, अब वेनेजुएला से भी सीधा तेल खरीदेगा भारत |
  • अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा में सेंध ,नमाज की कोशिश पकडे जाने पर लगाए नारे ,3 हिरासत में |
  • MNREGA पर कांग्रेस का महासंग्राम ,मोदी सरकार पर लगाया काम का अधिकार छीनने का आरोप|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 3 Jul 2024 6:16 PM |   320 views

सीएसआर फण्ड से संवरेगी आंगनबाड़ी केंद्रों की सूरत

देवरिया- जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों की सूरत संवारने के लिए सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने नई पहल की है। जनपद के 1997 आंगनबाड़ी केंद्रों को सीएसआर फंड से सँवारा जाएगा।
 
इस संबन्ध में सीडीओ ने आज विकास भवन स्थित अपने कार्यकक्ष में हिंदुस्तान पेट्रोलियम, आइओसीएल तथा भारत पेट्रोलियम के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की है। सार्वजनिक क्षेत्र की ये कंपनियां कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को ग्रोथ मॉनिटरिंग डिवाइस, फर्नीचर, खिलौने इत्यादि उपलब्ध कराएंगी।
 
सीडीओ ने बताया कि सीएसआर फंड से गैप फिलिंग हेतु आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची बना ली गई है।
 
प्रायः यह देखा जाता है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के बैठने के लिए कुर्सी, टेबल, बच्चों के वजन के लिए वजन मशीन खराब रहती है एवं अन्य गतिविधियों के लिए सामानों का उपलब्ध न होना पाया जाता है, जिससे बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास के साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मूलभूत स्थिति सही नही पायी जाती। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गैप फिलिंग जरूरी मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण कराने हेतु सीएसआर मद से यथा सम्भव प्रयास कर गैप फिलिंग कराने के साथ उच्च स्तर पर इस सम्बन्ध में वार्ता किया गया तथा जल्द ही इसपर कार्य करने हेतु आश्वस्त किया गया।
 
बैठक में डीएसओ संजय पांडेय, बीएसए शालिनी श्रीवास्तव, डीपीओ कृष्ण कान्त राय, सहायक प्रबन्धक भारत पेट्रोलियम गोरखपुर अभिषेक कुमार सिंह, इंडियन ऑयल से प्रबंधक अनन्त कुमार सिंह, हिंदुस्तान पेट्रोलियम गैस ग्रामीण से सच्चिदानन्द मिश्र आइओसीएल से प्रबंधक विशाल कुमार मौजूद थे |
Facebook Comments