Tuesday 22nd of April 2025 09:29:00 PM

Breaking News
  • नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगापहलगाम आतंकी हमले की प्रधानमंत्री मोदी ने की निंदा |
  • 5 दिन में हटाए वीडियो ,शरबत जिहाद को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने रामदेव को लगाई फटकार|
  • क्रिकेटर अमित मिश्र पर उनकी पत्नी ने लगाए दहेज़ और घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 16 Apr 2024 6:34 PM |   374 views

सरदार दलीप सिंह मजीठिया अब नहीं रहे

कुशीनगर – बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर की प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष सरदार दलीप सिंह मजीठिया का बीती रात 12 बजकर 30 मिनट पर 104 वर्ष की आयु में निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।

सेना से सेवानिवृत्ति के पश्चात वर्ष 1947 में आपने पूर्वांचल के इस पिछड़े क्षेत्र में गोरखपुर को आपनी कर्मभूमि बनाया और सरदार नगर जैसे औद्योगिक क्षेत्र का विकास कर यहां के लोगो रोजगार के साथ साथ विकास की सौगात दी।द्वितीय विश्व युद्ध में  स्क्वाड्रन लीडर के रूप में आपने वर्मा के मोर्चे पर युद्धभूमि में अपनी सेवाएं दी।

शिक्षा की दृष्टि से अत्यंत पिछड़े इस क्षेत्र में शिक्षा के विकास हेतु आपने बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर,बुद्ध इंटरमीडिएट कॉलेज कुशीनगर, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय गोरखपुर, लेडी प्रसन्न कौर इंटर कॉलेज गोरखपुर जैसी संस्थाओं की स्थापना कर अथवा इनकी स्थापना में अमूल्य योगदान देकर इस क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने का कार्य किया।

अभी आपने अपना 103 जन्मदिन नैनीताल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया था। द्वितीय विश्व युद्ध में स्क्वाड्रन लीडर के रूप में भाग ले चुके और 100 वर्ष से अधिक की आयु पूरी कर चुके सैनिक के रूप में भारत सरकार ने भी आपका सम्मान किया था। 

Facebook Comments