Saturday 27th of July 2024 01:05:06 PM

Breaking News
  • मनीष सिसोदिया और के कविता को बड़ा झटका ,31 जुलाई तक न्यायिक हिरासत बढ़ी |
  • नीति आयोग को बंद करे ,यह कुछ नहीं करता ,मोदी की अध्यक्षता वाली बैठक से पहले ममता ने दिखाए तल्ख़ तेवर |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 16 Apr 2024 6:54 PM |   79 views

बालू से लदे दो ट्रक पकड़े गए, 69 हजार का लगाया जुर्माना

 
 
गोंडा -जनपद के खनन विभाग द्वारा बालू से लदे दो ट्रकों को पकड़ा गया। स्वीकृत क्षमता से अधिक बालू का परिवहन करने की पुष्टि होने पर करीब 69 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। खनन  अधिकारी अभय रंजन ने बताया कि सोमवार रात करीब 10.30 बजे गोण्डा-लखनऊ रोड पर जनपद बाराबंकी से आते हुए दो ट्रकों को रोका गया। 
 
ट्रकों में बालू मिली। पड़ताल के दौरान पता चला कि यह बालू जनपद बाराबंकी में घाघरा नदी तल में स्वीकृत पट्टे से लाई गई है। हालांकि, जांच में ट्रक संख्या यूपी77टी9812 में बिना अभिवहन पास के ही बालू का परिवहन किए जाने की पुष्टि हुई। वहीं, दूसरे ट्रक निर्धारित मात्रा से अधिक साधारण बालू का लोड पाया गया। दोनों वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया। खान अधिकारी ने बताया कि वाहन स्वामी तिलकराम ने पहले ट्रक के लिए 36,700 रुपये और दूसरे ट्रक के लिए 32,410 रुपये का जुर्माना जमा भी करा दिया है।
Facebook Comments