Thursday 16th of May 2024 09:09:37 AM

Breaking News
  • केन्द्रीय मंत्री सिंधिया की माँ का निधन हुआ |
  • CAA के तहत पहली बार मिली भारतीय नागरिकता , 14 शरणार्थी को थमाया गया सिटीजन सर्टिफिकेट|
  • पश्चिम बंगाल को लेकर तेज हुई सियासी लडाई , मुल्ला , मौलवी मदरसा पर आई |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 1 Jan 2024 3:43 PM |   79 views

वाइस एडमिरल बी शिवकुमार, एवीएसएम, वीएसएम ने युद्धपोत उत्पादन और खरीद नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाला

वाइस एडमिरल बी शिवकुमार, एवीएसएम, वीएसएम ने 01 जनवरी 24 को युद्धपोत उत्पादन और खरीद नियंत्रक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (70वें कोर्स) के पूर्ववर्ती छात्र रहे वाइस एडमिरल बी शिवकुमार को 01 जुलाई 1987 को भारतीय नौसेना में एक इलेक्ट्रिकल ऑफिसर के रूप में कमीशन किया गया था।

उन्होंने आईआईटी चेन्नई से इंजीनियरिंग और उस्मानिया विश्वविद्यालय से प्रबंधन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है। फ्लैग ऑफिसर ने नौसेना और कमान मुख्यालय, डॉकयार्ड और प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों में स्टाफ और मटेरियल शाखा में विभिन्न महत्वपूर्ण नियुक्तियों पर कार्य किया है।

फ्लैग ऑफिसर ने विभिन्न रूप में रंजीत, कृपाण और अक्षय जैसे फ्रंटलाइन जहाजों पर काम किया है और आईएनएस वलसुरा की कमान भी संभाली है। वह अपनी विशिष्ट सेवा के लिए अति विशिष्ट सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक प्राप्त कर चुके हैं।

फ्लैग ऑफिसर के रूप में युद्धपोत उत्पादन और खरीद के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले उन्होंने नई दिल्ली में मुख्यालय एटीवीपी के कार्यक्रम निदेशक, नौसेना मुख्यालय, एएसडी (मुंबई) में मेटेरियल (आईटी एंड एस) के सहायक प्रमुख और चीफ स्टाफ ऑफिसर (तकनीकी)/मुख्यालय डब्ल्यूएनसी के रूप में कार्य किया है।

Facebook Comments