Saturday 4th of May 2024 10:05:52 AM

Breaking News
  • जुलाई से पटरी पर दौड़ेगी वन्दे भारत मेट्रो |
  • राहुल गाँधी ने राय बरेली से दाखिल किया नामांकन ,सोनिया और प्रियंका रही मौजूद |
  • मुम्बई मतदान के दिन मेट्रो की दो लाइन पर किराए में 10 प्रतिशत की छूट | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 20 Nov 2023 4:34 PM |   136 views

90 देशों की खूबसूरत हसीनाओं के बीच शेन्निस पलासियोस के सिर सजा 2023 मिस यूनिवर्स का ताज

मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम करना कोई आम बात नहीं है. लाखों हसीनाएं ये ख्वाब हर साल देखा करती हैं| लेकिन किसी एक का ही सपना साकार हो पाता है. पिछले काफी दिनों से मिस यूनिवर्स 2023 को लेकर चर्चा हो रही है| इस साल दुनियाभर से 90 देशों की खूबसूरत हसीनाओं ने इसमें भाग लिया था. इस खास प्रतियोगिता का आयोजन अल सेल्वाडोर में किया गया था| अब आखिरकार विनर का नाम सामने आ गया है|

मिस यूनिवर्स 2023 का ताज इस साल निकारागुआ की शेन्निस पलासियोस के सिर सजा है. आज शेन्निस के लिए उनकी जिंदगी का बहुत बड़ा दिन है| उन्होंने पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती का परचम लहरा दिया है| अपनी शानदार मुस्कान, बेहतरीन इवनिंग गाउन और जवाबों के साथ शेन्निस पलासियोस ने जीत हासिल की| अल साल्वाडोर में हुए 72वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में एक ही नाम गूंज रहा था और वो था शेन्निस पलासियोस|

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही शेन्निस पलासियोस का नाम अनाउंस हुआ तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ. मॉडल शिवर करने लगीं| बता दें, मिस यूनिवर्स 2023 के आखिरी राउंड में टॉप 3 कंटेस्टेंट्स से एक ही सवाल पूछा गया था|

सवाल था कि “यदि आप किसी अन्य महिला के स्थान पर एक वर्ष तक रह सकते हैं, तो आप किसे चुनेंगे और क्यों?” मिस थाईलैंड ने अपने जवाब में मलाला यूसुफजई का नाम लिया| वहीं मिस ऑस्ट्रेलिया ने उनकी मां को चुना. अंत में मिस निकारागुआ के जवाब ने सभी को हैरान किया|

शेन्निस पलासियोस ने कहा कि वह मैरी वॉटसन ब्रैड को चूंनेगीं. क्योंकि उन्होंने गेप को खोला और कई महिलाओं को मौका दिया. वह चाहती हैं कि यह अंतर खुले ताकि अधिक महिलाएं अपने पसंदीदा क्षेत्र में काम कर सकें क्योंकि ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां महिलाएं काम नहीं कर सकतीं।

Facebook Comments