राम राज्य ही आएगा वीडियो का लोकार्पण हुआ
गोरखपुर – आज गोरखनाथ मंदिर में राजा मणि तिवारी उर्फ़ राजा बाबू के स्वर में प्रस्तुत वीडियो “राम राज्य ही आएगा …. का लोकार्पण आचार्य रामानुज त्रिपाठी वैदिक जी , डॉ राकेश श्रीवास्तव , वीरेंद्र सिंह , योगी सोम नाथ ,एवं मुन्ना मिश्रा द्वारा किया गया।
इस गीत को संगीत से सजाया है मुन्ना मिश्रा ने एवं वीडियो निर्देशन मानवेंद्र त्रिपाठी ने किया है । गीत का कंपोज़िशन एवं परिकल्पना डॉ राकेश श्रीवास्तव ने किया है ।
इस अवसर पर वैदिक ने कहा कि यह गीत हिंदूत्व जागरण में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में भूपेश चौबे,नारायण मिश्र , विनय गौतम आदि उपस्थित थे । ये वीडियो म्यूजिकवर्ड पर रिलीज़ किया गया है ।
Facebook Comments