नव नालन्दा महाविहार में दीक्षान्त समारोह का आयोजन कल होगा



तीन विद्वानों / विशिष्ट व्यक्तियों को मानद विद्यावारिधि की उपाधि दी जा रही है- थिक न्हात तू, प्रो. संघसेन सिंह, प्रो. अंगराज चौधरी। पीएच.डी. उपाधिधारी एवं एम.ए., बी.ए. उत्तीर्ण विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी।
जो विशेष अतिथि पधार रहे हैं, उनमें प्रमुख हैं – प्रो. अशोक कुमार, प्रो. आर. के. राणा, प्रो. जयश्री मिश्र , प्रो. पी. के. जैन , प्रो. संघसेन सिंह, प्रो. अंगराज चौधरी व श्रीमती अमिता सरभाई ।
उक्त जानकारी नव नालंदा महाविहार के मीडिया प्रभारी प्रो. रवींद्र नाथ श्रीवास्तव ‘परिचय दास’ ने दिया |
Facebook Comments