Tuesday 21st of May 2024 06:56:32 PM

Breaking News
  • सुनीता केजरीवाल के बाद अब aap संयोजक ने हेमंत सोरेन की पत्नी को भी बताया झाँसी की रानी |
  • अगर अम्बेडकर न होते तो नेहरु SC/ST को आरक्षण नहीं मिलने देते , मोदी  का कांग्रेस पर हमला |
  • हेमंत को सुप्रीमकोर्ट से नहीं मिली रहत , 22 मई को फिर होगी सुनवाई |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 14 Feb 2023 6:17 PM |   440 views

न्यू टेक्नोलॉजी आधारित प्रोजेक्ट से होगा देवरिया का विकास

देवरिया- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट लखनऊ में सात समुंदर पार से आए निवेशकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही की पहल पर जनपद के विकास को नई उड़ान देने के लिए देवरिया का दौरा किया।
 
संयुक्त राज्य अमेरिका से आये चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज अपराह्न जिलाधिकारी से मुलाकात की और जनपद में निवेश के संबन्ध में व्यापक चर्चा की।
 
प्रतिनिधिमंडल में SETU कैलिफोर्निया की फाउंडर एवं अप्रवासी भारतीय डा.नंदिनी टंडन, डा.रॉबर्ट, डा.माइकल, मिस यूको शामिल रही। प्रतिनिधिमंडल ने कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक विमर्श किया और राज्य सरकार की नीतियों की सराहना की।
 
जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को जनपद की विशेषताओं एवं निवेश के अवसरों के संबन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
 
SETU की फाउंडर डा. नंदिनी टंडन ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर्स के माध्यम से विभिन्न प्रकार के निवेश होंगे, जिससे उत्तर प्रदेश देश का एक नया मॉडल प्रदेश बनेगा। यहां बहुत कुछ नया होगा और युवकों को रोजगार परक प्लेटफार्म मिलेगा। इसका लाभ सभी जिलों को भी मिलेगा। इसी क्रम में हम सभी लोग देवरिया निवेश के नये अवसर की तलाश में आये हैं।
 
डा.राबर्ट ने कहा की ग्लोबल वार्मिंग, क्लाइमेट, मैथमेटिकल स्किल्स जैसे कई विषयों, नई तकनीकी पर कार्य करेगी।
 
 डा. माइकल और मिस यूको ने भी स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा में न्यू टेक्नोलॉजी द्वारा कार्य करने का इरादा जताया। इस संदर्भ में उन्होंने मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.राजेश बरनवाल से विस्तृत चर्चा भी की। 
 
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी, सत्येन्द्र मणि त्रिपाठी, अभिषेक राय आदि उपस्थित थे।
Facebook Comments