Friday 29th of March 2024 08:24:03 PM

Breaking News
  • आयकर बिभाग के नोटिस पर कांग्रेस आग बबूला , अजय माकन बोले – यह टैक्स terirism|
  • कंगना ने शुरू किया चुनाव प्रचार , बोली -मै स्टार नहीं आपकी बेटी हूँ | 
  • विपक्ष का योगी सरकार पर वार , पलटवार में बोली बीजेपी – एक अपराधी के लिए इतना दर्द |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 27 Jun 2022 5:38 PM |   5298 views

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया धान की सीधी बुवाई का अवलोकन

कृषि विज्ञान केंद्र देवरिया व सीसा हब गोरखपुर के तत्वाधान में चलाए जा रहे धान की सीधी बुवाई का अवलोकन जिला पंचायत अध्यक्ष  गिरीश चंद तिवारी द्वारा किया गया |
 
अध्यक्ष  ने  पटखौली ग्राम के भ्रमण के दौरानl कृष्ण मोहन पाठक के खेत में लगाए गए धान की सीधी बुवाई की तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
 
इस तकनीक के बारे में चर्चा करते हुए सीसा हब के वैज्ञानिक अजय पुंडीर ने बताया कि इस विधि से धान की बुवाई करने से प्रति हेक्टेयर 8000 से रु 9000 की बचत होती है, और धान की पैदावार भी अच्छी होती है।
 
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि धान की सीधी बुवाई में बीज की गहराई, भूमि में नमी की उपलब्धता एवं खरपतवार नियंत्रण के बारे में जानकारी लेकर यदि किसान भाई बुवाई करते हैं तो उनके खेती की लागत तो कम होती है साथ में उत्पादन भी अच्छा होता है।
 
इस अवसर पर दिवाकर सिंह,मनीष, रवि प्रकाश मिश्र, मनोज यादव, गंगेश आदि मौजूद रहे।
Facebook Comments