Thursday 16th of May 2024 05:53:44 AM

Breaking News
  • केन्द्रीय मंत्री सिंधिया की माँ का निधन हुआ |
  • CAA के तहत पहली बार मिली भारतीय नागरिकता , 14 शरणार्थी को थमाया गया सिटीजन सर्टिफिकेट|
  • पश्चिम बंगाल को लेकर तेज हुई सियासी लडाई , मुल्ला , मौलवी मदरसा पर आई |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 19 Jun 2022 12:58 PM |   364 views

नियमित योगाभ्यास ही स्वस्थ तन और मन की कुंजी है- डॉ निगम

कुशीनगर – योगाभ्यास के द्वारा हम सभी तन और मन के विकारों को दूर करते हुए स्वस्थ्य एवं सुखद जीवन जी सकते है।नियमित योगाभ्यास ही स्वस्थ तन और मन की कुंजी है।उपरोक्त बातें बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर के आचार्य व अमृत योग सप्ताह तथा 8 वे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ निगम मौर्य ने कहा। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर की तरफ से योगाचार्य अर्जुन राव जी को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

यह योग शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर,भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण उपमण्डल कुशीनगर व नेहरू युवा केन्द्र कुशीनगर द्वारा संयुक्त रूप से भा० पु० स०  कार्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया |

आज योग शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, आचार्य डॉ उर्मिला यादव,डॉ अर्जुन सोनकर ,भा०पु० स० उपमंडल कुशीनगर के प्रभारी शादाब खान व सहयोगी स्टाफ संजय गोंड़ और फूलचंद गोंड़ आदि उपस्थित रहे।

Facebook Comments