हेल्थ एंड वेलनेस सेण्टर की चौथी वर्षगांठ मनाई गई

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्थापना दिवस पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सी.एच.ओ.) को बधाई दी |
उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर सभी सेंटर पर समुदाय को टेलीमेडिसिन सेवाओं से आच्छादित किया गया | इसके लिए पहले ही सभी सी.एच.ओ. और चिकित्सा अधिकारियों का प्रशिक्षण कराया गया था | सम्बंधित चिकित्साधिकारियों को नियमित रूप से टेली कंसल्टेशन सेवाएं देने के लिए भी निर्देशित किया गया है |
जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री द्वारा देश में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से वर्चुअल संवाद किया जायेगा | इस दौरान प्रधानमंत्री चयनित सेंटर के चिकित्साधिकारी, सी.एच.ओ. एवं लाभार्थियों से भी बात कर सकते हैं I 17 अप्रैल को सेंटर पर योग सत्रों का आयोजन भी किया जायेगा |
Facebook Comments