Sunday 4th of June 2023 02:58:18 AM

Breaking News
  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा – जांच पूरी होने के बाद ही दुर्घटना के कारणों का पता चलेगा।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कोविड महामारी जैसी चुनौतियों का सामना करने और सभी को टीका सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक सहयोग पर बल दिया।
  • ओडिसा में बालेश्‍वर रेल दुर्घटना में राहत कार्य जारी; मृतकों की संख्या दो सौ इकसठ हुई।
Facebook Comments
By : Divya Chaubey | Published Date : 13 Jan 2022 5:14 PM |   355 views

बेटियाँ

घर का स्वाभिमान होती है बेटियाँ
पिता का गुमान होती है बेटियाँ
जिस घर में जन्म वही छोड जाती
बेटो से ज्यादा धैर्यवान होती है बेटियाँ
घर की लक्ष्मी होती है बेटियाँ
फूलो सी कोमल होती है बेटियाँ
रुलाना ना कभी अपनी बेटी को
खुशियो की वजह होती हैं बेटियाँ
नए नए सपने संजोती है बेटियाँ
मुश्किल का हल जानती है बेटियाँ
हर काम को धैर्य रखकर करती
कठिनाई से ना घबराती है बेटियाँ
संस्कारो से परिपूर्ण होती है बेटियाँ
दिल ना किसी का तोडती है बेटियाँ
कठोर शब्दों का प्रयोग कभी ना करती
दिल जीतने का हुनर जानती है बेटियाँ
दुनिया भर की चीजे नही चाहती है बेटियाँ
जो मिल जाए उसी मे खुश रहती है बेटियाँ
किसी के आंखों में ना लाती कभी आंसू
मुस्कुराना हर हाल में जानती है बेटियाँ
सबके प्रति प्रेम की भावना रखती है बेटियाँ
व्यर्थ कामो पर ध्यान नहीं देती है बेटियाँ
बेटियो का सम्मान हमेशा करना क्योंकि
ईश्वर का आशीर्वाद होती है बेटियाँ
Facebook Comments