बेटियाँ

घर का स्वाभिमान होती है बेटियाँ
पिता का गुमान होती है बेटियाँ
जिस घर में जन्म वही छोड जाती
बेटो से ज्यादा धैर्यवान होती है बेटियाँ
घर की लक्ष्मी होती है बेटियाँ
फूलो सी कोमल होती है बेटियाँ
रुलाना ना कभी अपनी बेटी को
खुशियो की वजह होती हैं बेटियाँ
नए नए सपने संजोती है बेटियाँ
मुश्किल का हल जानती है बेटियाँ
हर काम को धैर्य रखकर करती
कठिनाई से ना घबराती है बेटियाँ
संस्कारो से परिपूर्ण होती है बेटियाँ
दिल ना किसी का तोडती है बेटियाँ
कठोर शब्दों का प्रयोग कभी ना करती
दिल जीतने का हुनर जानती है बेटियाँ
दुनिया भर की चीजे नही चाहती है बेटियाँ
जो मिल जाए उसी मे खुश रहती है बेटियाँ
किसी के आंखों में ना लाती कभी आंसू
मुस्कुराना हर हाल में जानती है बेटियाँ
सबके प्रति प्रेम की भावना रखती है बेटियाँ
व्यर्थ कामो पर ध्यान नहीं देती है बेटियाँ
बेटियो का सम्मान हमेशा करना क्योंकि
ईश्वर का आशीर्वाद होती है बेटियाँ
Facebook Comments