सड़क हादसे कम करने की तैयारी, सुलतानपुर में आई रेड परियोजना की लाइव एंट्री शुरू
सुलतानपुर -राष्ट्रीय परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय द्वारा 15 मार्च 2021 से आई रेड परियोजना (इट्रीग्रेटेड रोड एक्सीडेन्ट डाटावेस) को जनपद में लाइव किया जा चुका है। इस परियोजना के तहत सम्बन्धित थाना क्षेत्रों में होने वाली छोटी से छोटी सड़क दुर्घटना का डाटा आनलाईन मोबाईल एप पर फीड किया जायेगा । आई0आई0टी0 मद्रास द्वारा विकसित आई रेड मोबाईल एप में सड़क दुर्घटना स्थल पर ही दुर्घटना की एंट्री, फोटो, दुर्घटना में सम्मिलित वाहनों की संख्या, पीड़ित एवं आरोपी के वाहनों की पंजीकृत संख्या, वाहन चालक का नाम आदि की फिडिंग की जाती है।
इन सड़क दुर्घटनाओं की एंट्री से तैयार डाटा बेस की मदद से राष्ट्रीय परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय को दुर्घटना क्षेत्रों की खोज करने, दुर्घटना होने के कारणों एवं दुर्घटना रोकने के लिये सहायता मिलेगी और उन्हें कम करने का भी प्रयास किया जायेगा।

वर्तमान समय में जनपद सुलतानपुर के समस्त थानों में आई रेड मोबाईल एप पर सड़क दुर्घटनाओं की डाटा फिडिंग का कार्य पूर्ण रूप से और आन द स्पाट लाइव भी किया जा रहा है। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश पटेल जी के तरफ से यह बताया गया है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये ये परियोजना एक बहुत अच्छी पहल है इसके सफल होने से हम, लोगों की जान बचाने में भी सफल होंगें।
Facebook Comments