Wednesday 8th of May 2024 01:18:43 AM

Breaking News
  • राजस्थान के स्कूलो में मोबाइल होगा बैन , मंत्री बोले फोन एक बीमारी टीचर न जाने क्या -क्या देखते हैं |
  • स्वामी प्रसाद मौर्य bsp से लड़ेंगे चुनाव |
  • समाजवादी पार्टी ने नरेश उत्तम पटेल को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर श्याम लाल पाल नया प्रदेश अध्यक्ष  बनाया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 11 May 2021 6:04 PM |   317 views

डीएम व सीडीओ ने किया वृहद गो-संरक्षण केन्द्र सिरवारा का आकस्मिक निरीक्षण

सुलतानपुर – जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा मंगलवार को वृहद गो-संरक्षण केन्द्र सिरवारा, विकास खण्ड कूरेभार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय कुल 258 गोवंश संरक्षित पाये गये, जिसमें 126 नर एवं 132 मादा हैं। डीएम को पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि प्रतिदिन आश्रय स्थल का निरीक्षण/सत्यापन किया जा रहा है तथा आवश्यतानुरूप गोवंशों की चिकित्सा आदि  की जा रही है।
 
जिलाधिकारी द्वारा गोवंशों के लिये पर्याप्त मात्रा में भूषा का भण्डाराण किये जाने के साथ-साथ हरा चारा, चूनी, चोकर एवं साफ-सफाई, छाॅव पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश संचालक गो-संरक्षण केन्द्र सिरवारा को दिया गया तथा पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि गोवंशों का दैनिक सत्यापन/निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये। 
 
निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 शिव शंकर यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी कूरेभार डाॅ0 अमित कुमार वर्मा, पशुधन प्रसार अधिकारी अमित तथा संचालक दुर्गेश आदि उपस्थित रहे। 
Facebook Comments