‘ मिशन शक्ति’ अभियान का शुभारम्भ, कलेक्ट्रेट से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

चौधरी आज यहां कलेक्ट्रेट में “मिशन शक्ति” कार्यक्रम का संदेश प्रसारित करने वाली वैन तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्तियों की रैली को झंडा दिखाकर रवाना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महिला अपराधों में संलिप्त अपराधियों की खैर नहीं। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न करने वालों को चिन्हित कर दण्ड़ित किया जायेंगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में, स्थानीय निकाय, मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों, श्रमिकों, किसानों आदि सभी वर्गों के लोगों को महिला अपराधों के प्रति सजग रहने के लिए जागरूक किया जायेंगा। पाॅक्सों कानून के अंतर्गत बच्चों का यौन हिंसा से बचाव, सहायता व पुनर्वास तथा हिंसा करने पर दण्ड़ के प्राविधानों से आम लोगों को जानकारी दी जायेंगी।
इस अवसर पर महिलाओं एवं बालिकों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बी बनाने के लिए प्रचार संदेश के रूप में जनपद में सात (7) वैन को रवाना किया गया तथा आंगनवाड़ी कार्यक्रतियों की एक रैली निकाली गई, जो अपने हाथों में ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं’’ ‘‘नारी सशक्तिकरण’’ ‘‘नारी जागरूकता’’ के स्लोग्नयुक्त पोस्टर लिए हुए थी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान भाजपा के मार्कण्डेय शाही, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।
Facebook Comments