Sunday 19th of May 2024 12:23:30 PM

Breaking News
  • PMO के अधिकारी मेरे उपर 24 घंटे नज़र रखते थे , केजरीवाल बोले – AAP एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है |
  • मै अमेठी का था , हूँ और रहूँगा , राहुल गाँधी बोले – बीजेपी ने यहाँ बहुत नुकसान किया |
  • टेक्सास में पुल से टकराई ईधन ले जा रही नौका , 2000 गैलन तेल गिरने की आशंका |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 14 Jul 2022 6:06 PM |   191 views

रामगढ़ताल में संस्कृति विभाग, उ0प्र0 की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

मुख्यमंत्री  उ0प्र0 द्वारा गोरखपुर में आज उचित दर विक्रेताओं से संवाद के अवसर पर योगिराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह, रामगढ़ताल में संस्कृति विभाग, उ0प्र0 की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिसमें से राई लोकनृत्य सुश्री नीलम चैहान, झांसी, धोबिया लोक नृत्य  केशव पासवान, आजमगढ़ एवं विविध लोकनृत्य अभिनीत राजन, गोरखपुर तथा इन्द्रासनी लोकनृत्य राम मूरत, गोरखपुर ने अपने कलाकार दल के साथ प्रस्तुत किया।

क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र के प्रभारी एवं राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर के उप निदेशक डाॅ0 मनोज कुमार गौतम ने कहा कि संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा समय-समय पर विभिन्न लोक कलाकारों को सरकारी आयोजनों में विशेष अवसर प्रदान किया जाता है। जिससे उनमें उत्साहवर्धन के साथ-साथ लोक परम्पराओं को सहेजने की प्रेरणा मिलती है।

संस्कृति विभाग द्वारा देश-प्रदेश के विभिन्न कोने से विविध कला विधा से जुड़े लोक कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है। प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु विभाग निरन्तर प्रयासरत है। उत्तर प्रदेश में लोक कला/परम्परा अत्यन्त समृद्ध है।

गोरखपुर क्षेत्र की विभिन्न पारम्परिक कलाओं को निखारने के लिए क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र, गोरखपुर निरन्तर प्रयत्नशील है।

Facebook Comments