Saturday 4th of May 2024 04:37:19 PM

Breaking News
  • MRF kअ चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 16  प्रतिशत बढ़कर 396 करोड़ रूपए |
  • देश को दिशा दिखाता था बिहार , राहुल और तेजस्वी पर मोदी का वार , बोले – दोनों शहजादो के रिपोर्ट कार्ड एक जैसे |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 24 Jun 2022 6:01 PM |   236 views

जिलाधिकारी ने तलब की नलकूपों का भौतिक सत्यापन रिपोर्ट

बलरामपुर -गर्मी के दौरान फसलों को सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने हेतु जिलाधिकारी श्रुति द्वारा जनपद के सभी नलकूपों का भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट तलब की गई। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में अधिशासी अभियंता नलकूप द्वारा जनपद के सभी 392 नलकूपों का भौतिक सत्यापन कराया गया,  जिसमें की 5 प्रतिशत नलकूपों का सत्यापन  अधिशासी अभियंता नलकूप द्वारा एवं 10 प्रतिशत नलकूपों का सत्यापन सहायक अभियंता तथा शेष का अवर अभियंता द्वारा सत्यापन किया गया।
 
भौतिक सत्यापन रिपोर्ट में 15 नलकूप चालू अवस्था में नहीं पाया जाए जिसमें कि 7 विद्युत दोष के कारण एवं 08 यांत्रिक दोष के कारण चालू अवस्था में नहीं पाए गए।
 
जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता को सभी नलकूपों को प्रत्येक दशा में चालू रखे जाने  तथा 1 सप्ताह के भीतर सभी खराब नलकूपों को सही कराते हुए प्रत्येक दशा में किसानों को फसल सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
 
जनपद में किसी भी नलकूप मे खराबी अथवा चालू अवस्था में ना होने पर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय अथवा अधिशासी अभियंता नलकूप के मोबाइल नंबर 9454414990 पर तत्काल सूचित करें ।
Facebook Comments