47 प्रशिक्षुओं का हुआ चयन

संस्थान के प्रधानाचार्य शोभनाथ ने मेले में आये हुये अतिथि सदर सांसद , जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी एवं आर०के० प्रखर, भुनेश्वर मिश्रा का आभार प्रकट किया।
अप्रेंटिस प्रभारी रामगिरीश शर्मा एंव वरूण कुमार मिश्रा , लिपिक की देख-रेख में मेला सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संचालन कार्यदेशक डी०सी० दीक्षित के द्वारा किया गया। अप्रेन्टिस मेले में जनपद के 21 अधिष्ठानो ने भाग लिया। जिसमें अधिकतम 47 प्रशिशिक्षुओं का चयन किया गया।
इस अवसर पर जिला उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन केन्द्र अनुराग यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी वकील अहमद अन्सारी सहित कार्यदेशक दिनेश चन्द्र दीक्षित, कमलेश चन्द मिश्रा, अशोक कुमार यादव, हरेन्द्र यादव, सुधीन्द्र सिंह, एम०पी०राय, गोरखनाथ त्रिपाठी, सहित संस्थानों के समस्त कार्यदेशक, अनुदेशकों एवं समस्त कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
Facebook Comments