18 से 24 अप्रैल तक आयोजित होगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नागरिक यातायात नियमों का पालन करें। जिंदगी अनमोल है। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन न करने से कोई अप्रिय घटना हो सकती है और जीवन संकट में आ सकता है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी दुपहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। नशा करके वाहन कदापि ना चलाएं। ओवर स्पीड और ओवरलोडिंग से बचे। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट अवश्य लगाएं। ऐसे ही कई अन्य छोटी-छोटी सावधानियां बरतकर लोग अपनी और अपने परिवार के जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं। यातायात जागरूकता रैली में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सड़क सुरक्षा सप्ताह 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक मनाया जाएगा। इस दौरान जन जागरूकता अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) कुँवर पंकज, एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी, जीआईसी के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा सहित कई अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद थे।
Facebook Comments