Tuesday 16th of September 2025 06:28:03 PM

Breaking News
  • एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर , अमित शाह बोले – पूरे देश से ख़त्म होगा नक्सलवाद |
  • बिहार SIR को लेकर सुप्रीमकोर्ट का चुनाव आयोग को कड़ा संदेश ,अगर गड़बड़ी हुई तो पूरी प्रक्रिया रद्द कर देंगे |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 16 Dec 2021 8:21 PM |   1050 views

हस्तिनापुर की आंखों का मर गया है पानी’ पुस्तक का विमोचन किया गया

बलिया -गीता जयंती के अवसर पर चित्रगुप्त हाई स्कूल छिब्बी  बलिया के प्रांगण में ख्याति लब्ध साहित्यकार डॉ आदित्य कुमार अंशु की पुस्तक हस्तिनापुर की आंखों का मर गया है पानी, काव्य संग्रह इंडिका इन्फो मीडिया नई दिल्ली से प्रकाशित हुई।
 
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ भोला प्रसाद आग्नेय ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर आदित्य कुमार अंशु ने किया।
 
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया । तत्पश्चात विद्यालय की बच्चियों द्वारा स्वागत गीत गाकर आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया।
 
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विश्वनाथ शर्मा  कुलपति (अरुणोदय विश्वविद्यालय , अरुणाचल प्रदेश) थे।
 
पुस्तक का विमोचन डॉ  विश्वनाथ शर्मा कुलपति द्वारा किया गया । पुस्तक की समीक्षा डॉ भोला प्रसाद आग्नेय ने किया तथा तथा डॉ सुनील कुमार ओझा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ अंशु संघर्षों में चलने वाले व्यक्ति है।
 
अगले क्रम में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आमंत्रित कवियों में डॉ भोला प्रसाद आग्नेय , रमाशंकर मनहर , डॉक्टर आदित्य अंशु , श्री राम प्रसाद  सरगम , डॉ जितेंद्र स्वाध्यायी , गयाशंकर प्रेमी , बेचू राम कैलाशी , रोमित हिमकर , विनय यादव विप्लव , नरेंद्र कुमार अनुराग , नंद जी नंदा , डॉ सुनील कुमार ओझा आदि कवियों ने अपनी कविता से श्रोताओं को खूब आनंदित किया।
 
इस अवसर पर चित्रगुप्त हाई स्कूल के प्रबंधक  पंकज श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपनी कृतज्ञता ज्ञापित किए। विद्यालय के बच्चों को सामान्य ज्ञान , निबंध प्रतियोगिता* का पुरस्कार कुलपति द्वारा दिया गया।
 
कुलपति ने गीता जयंती के अवसर पर गीता का कर्मयोग श्लोक का वाचन कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । अंत में प्रवीण  ( केरल ) ने अपने उद्गार व्यक्त किए । आए हुए अतिथियों , कवियों को विद्यालय के द्वारा अंगवस्त्रम प्रदान किया गया ।
 
अंत में डॉ भोला प्रसाद आग्नेय ने अध्यक्षीय उद्बोधन से कार्यक्रम का समापन किया । 
Facebook Comments