Wednesday 5th of November 2025 07:15:47 AM

Breaking News
  • बिहार चुनाव -पहले चरण का प्रचार थमा ,121 सीटों पर 6 नवम्बर को मतदान|
  • बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना-यात्री मालगाड़ी की भीषण टक्कर में 4 की मौत ,कई घायल |
  • बंगाल में अवैध रूप से रहने के आरोप में बांग्लादेशी ब्लॉगर गिरफ्तार,2018 में भारत आया था | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 11 Aug 2021 6:26 PM |   450 views

डीएम की अध्यक्षता में ‘‘जागरूकता एवं मेगा क्रेडिट कैम्प‘‘ का हुआ आयोजन

सुलतानपुर – मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में ‘‘जागरूकता एवं मेगा क्रेडिट कैम्प‘‘ का आयोजन बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्डअप इण्डिया योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम स्ट्रीट वेंडर योजना एवं एमएसएमई के लाभार्थियों को जिलाधिकारी द्वारा ऋण स्वीकृत पत्र वितरित किये गये।
 
जिलाधिकारी ने लाभार्थियों से कहा कि जिस कार्य के लिये ऋण लिये जा रहे हैं, उसी कार्य में व्यय करें। उन्होंने ऋण की किश्तों को समय से अदा करने के लिये प्रेरित किया। 
 
इस अवसर पर क्रेडिट कैम्प में बैंक आफ बड़ौदा, बैंक आफ इण्डिया, बड़ौदा यू0पी0 बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, यूनियन बैंक आफ इण्डिया, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया, एक्सिस बैंक, इण्डियन बैंक, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स का0 आफ इण्डिया लि0 तथा जिला उद्योग एवं उद्यमिता विकास केन्द्र द्वारा स्टाॅल के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।
 
उक्त कैम्प में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, परियोजना अधिकारी(डूडा) सुनीता सिंह, अग्रणी जिला प्रबन्धक आर0पी0 अरोड़ा, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड-अभिनव द्विवेदी, निदेशक बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान अमित श्रीवास्तव, पंजाब नेशन बैंक के मुख्य प्रबन्धक मिताली जैन, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक अभिषेक पाण्डेय सहित अन्य बैंकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 
Facebook Comments