Thursday 6th of November 2025 07:32:02 AM

Breaking News
  • भगदड़ विवादों के बीच विजय का ऐलान ,2026 में जीतेंगे चुनाव ,कोई रोक नहीं पाएगा|
  • सेना को राजनीति में मत घसीटों ,राजनाथ सिंह को राहुल गाँधी को दो टूक|
  • मिर्ज़ापुर में कार्तिक पूर्णिमा से लौट रही 6 महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत |
  • मारुती सुजुकी ने घरेलू बाज़ार में तीन करोड़ की बिक्री का आंकड़ा पार किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 16 Apr 2021 4:57 PM |   489 views

सदर तहसील व एडीजी कार्यालय 48 घंटे के लिए सील, कराया गया

गोरखपुर-सदर तहसील व  एडीजी कार्यालय व आवास कंटेनमेंट जोन घोषित 48 घंटे के लिए किया गया सील कराया गया हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से सेनिटाइजर  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीना के अर्दली मुक्ति नाथ पांडेय सहित तीन स्टाफ  तथा एडीजी जोन कार्यालय में तैनात कांस्टेबल अविनाश राय कोरोना संक्रमित  मिलने से सदर तहसील व एडीजी  कार्यालय  को 48 घंटों के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया है ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर के अर्दली मुक्ति नाथ पांडेय को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद तहसील प्रशासन में खलबली मच गई ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीणा के निर्देश पर आज तहसील के सभी लेखपाल कानूनगो व स्टाफ का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आवास पर कैंप लगाकर जिला चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा कोरोना जांच कराई गई जिसमें सत्यानंद पांडेय महिला लेखपाल उमा पाल को कोरोना पॉजीटिव पाया गया सदर तहसील के कुल तीन स्टॉप संक्रमित पाए जाने पर  ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना ने तत्काल सदर तहसील परिसर को  कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सदर तहसील कैंपस व ऑफिस को हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से सेनीटाइज कराने का निर्देश दिये   जिससे कोरोना के कीटाणु समाप्त हो सके। एसडीएम सदर के आदेश पर सदर तहसीलदार डॉक्टर संजीव दिक्षित नगर निगम के कर्मचारियों को बुलाकर हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से सेनिटाइजर कराते हुए शुक्रवार  सुबह सदर तहसील को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया।  इसके बाद सभी तहसीलकर्मियों की जांच कराई गयी  मुक्ति नाथ पांडेय के अलावा दो स्टॉप  सत्यानंद पांडे व उमा पांडे  संक्रमित पाए गए तहसील प्रशासन राहत की सांस ली कि कोई उच्च अधिकारी संक्रमित नहीं पाया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर कुलदीप मीणा ने बताया कि हमारे तीन स्टॉप मुक्तिनाथ पांडे सत्यानंद पांडे उमा पाल पुराना संक्रमित पाए जाने से तहसील परिसर को 48 घंटों के लिए फील कर हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से सेनिटाइज कराया जा रहा है अब तहसील कार्यालय सोमवार को अपने निर्धारित समय पर कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण रुप से पालन करते हुए खोला जाएगा।
 
वही कोविड-19 की वजह से गोरखपुर के एडीजी जोन का ऑफिस भी सील हो गया है। एडीजी कार्यालय पर तैनात कांस्टेबल अभिनाश राय को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जोन  कार्यालय पर हड़कंप मच गया सभी को जिला चिकित्सालय भेज कर कोरोना जांच कराई गई लेकिन इनके अलावा किसी अन्य स्टाफ को कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया अभी जोन कार्यालय के स्टाफ  ने राहत की सांस ली  अब एडीजी  कार्यालय पर आने वाले हर व्यक्तियों को आने का कारण बताते हुए ही पहले से सूचना दर्ज कराना पड़ेगा तभी उन्हें सामाजिक दूरी बनाते हुए संबंधित से मिलने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
 
एडीजी ऑफिस को रेड जोन घोषित कर दिया गया। अब इस ऑफिस में पहले के मुकाबले काफी कम फरियादी मुलाकात कर सकेंगे। एडीजी से मुलाकात करने के लिए पहले फोन से इजाजत लेनी होगी। इजाजत के बाद निश्चित दूरी बरकरार रखते हुए निर्धारित समय पर ही मुलाकात हो पाएगी।
 
एडीजी ऑफिस गेट पर सेनिटाइजेशन, हैंड वॉश, थर्मल स्क्रिनिंग और रजिस्टर में नाम, पता और मोबाईल नंबर दर्ज कराने के बाद ही प्रवेश मिलेगा।
Facebook Comments