Thursday 6th of November 2025 01:35:08 PM

Breaking News
  • भगदड़ विवादों के बीच विजय का ऐलान ,2026 में जीतेंगे चुनाव ,कोई रोक नहीं पाएगा|
  • सेना को राजनीति में मत घसीटों ,राजनाथ सिंह को राहुल गाँधी को दो टूक|
  • मिर्ज़ापुर में कार्तिक पूर्णिमा से लौट रही 6 महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत |
  • मारुती सुजुकी ने घरेलू बाज़ार में तीन करोड़ की बिक्री का आंकड़ा पार किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 3 Oct 2020 5:46 PM |   460 views

उप निर्वाचन में प्रयोगार्थ आवश्यक सामानो के दर निर्धारण हेतु बैठक सम्पन्न

देवरिया-  337-सदर विधानसभा के उप निर्वाचन हेतु व्यय लेखा प्रस्तुत किये जाने के लिये आवश्यक सामानो के दर निर्धारण हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज, ए0आर0टी0ओ0 राजीव चतुर्वेदी सहित राजनैतिक प्रतिनिधियों के साथ जिला पंचायत सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में चुनाव प्रचार, जनसभा, रैली आदि के उपयोग में आने वाले सामानो के दर निर्धारण पर विचार-विमर्श किया गया। कुछ समाग्रियों को छोडकर  अन्य सभी सामानो का दर लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दर को ही रखे जाने के लिये जनप्रतिनिधियों द्वारा सहमति व्यक्त की गयी, जिसे सहर्ष स्वीकार किया गया।
 
वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन मे जर्मन टेन्ट का दर निर्धारित नही था, अब यदि इस टेन्ट का प्रयोग जनसभा आदि के लिये किया जाता है तो लोक निर्माण विभाग में जो दर आगणित  है, वह ही मान्य होगा तथा व्यय लेखा में उसे सम्मिलित किया जायेगा।    
 
इस बैठक में आपूर्ति विभाग, विधुत, सडक परिवहन आदि विभागो के अधिकारी सम्मिलित हुए। राजनैतिक दलो की ओर से भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा, राष्ट्रीय लोकदल आदि दलो के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Facebook Comments