Tuesday 30th of April 2024 11:30:59 AM

Breaking News
  • बैंड बाजे के साथ विदाई करेंगे , अखिलेश यादव का बीजेपी पर वॉर , बोले – ये 2014 में आये थे 24 में चले जायेंगे |
  • सारण से रोहिणी आचार्य ने किया नामांकन , लालू भी रहे मौजूद |
  • दुबई दुनिया का सबसे बड़ा टर्मिनल बना | इसमें 400 गेट और पांच रन वे है |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 24 May 2020 3:57 PM |   397 views

गुलाब के फूलों से कैसे निखारे अपनी त्वचा

सुन्दर दिखना हर किसी की तमन्ना होती है इसके लिए जरुरी नही महंगे उत्पादो का प्रयोग किया जाये | प्रकृति में बहुत ऐसे फूल ,पत्ते व जडी- बूटियां हैं जिसका प्रयोग कर हम अपने सौन्दर्य को और निखार सकते है |इसी मे से एक है गुलाब का फूल क्या आपको पता है कि गुलाब का फूल  भी आपके सौन्दर्य को बढाता है , अगर आप नही जानती है तो हम बताते हैं  आपको गुलाब के फूलों से आप अपने त्वचा में कैसे निखार ला सकतीं हैं ?

1- ताजे गुलाब की पंखुड़ियों को गुलाब जल में डालकर मिक्सी में पीस लें | पिसे हुए पेस्ट में कच्चे दूध को मिलाए और इसकी एक ice- cube तैयार कर चेहरे पर लगायें |ऐसा करने पर आपका चेहरा गुलाबी व चमकदार बनेगा |

2- ताजे गुलाब की पंखुड़ियों का रस निकाल लें उसमे वैसलीन और कुछ बूंद नारियल का तेल व चुटकी भर कपूर मिलाकर चेहरे पर लगाए | नियमित प्रयोग करने पर चेहरा चमकदार और कालापन भी दूर होगा |

3- गुलाब की पत्तियों को फ्रिज में ठंडा करके लगाने से न सिर्फ त्वचा को फायदा होता है, बल्कि खुशबू से दिमाग में भी ताजगी महसूस होती है।

      ( नेहा , नई दिल्ली )

Facebook Comments