गेहूं की तैयार फसल का रखें विशेषकर ध्यान

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौधोगिक विश्व विधालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र सोहाँव बलिया के अध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश मौर्य ने बताया कि कभी कभी ईधन चालित वाहनों मे खराबी के कारण उसके धूए के साथ चिनगारियाँ भी निकलती है, उसे ठीक कराने के बाद ही सफर करे। जिस खेत खलिहान के ऊपर से बिजली के तार गुजर रहा हो ,तो उसकी भी निगरानी रखने की आवश्यकता है। पोल के पास से कभी कभी हवा चलने पर तारो के सटने से चिनगारियाँ निकलती है। उससे बचने की आवश्यकता है बिधुत विभाग को फोन कर ठीक करा ले। आग से बचने के लिये मडा़ई स्थल का चुनाव , खलिहान रिहायसी क्षेत्र,रेलवे लाईन, सड़क, विद्युत तार के खम्भो से दूर रखना चाहिये।
कटाई मशीन से करानी हो तो ऐसे मशीन से कराये जिससे अनाज के साथ साथ भूसा भी मिल सके। विद्युत से आग लगने पर सुखी मिट्टी,बालू डाले पानी का प्रयोग बिधुत रहने पर कदापि न करें ।बिधुत ,अग्निशामक ,सिचाई ,नलकूप, नहर से संबंधित विभागों का मोबाइल नंबर जरूर रखें जिससे आवश्यकता पड़ने पर उनकी सहायता ली जा सके। कोरोना से बचाव हेतु सुझाव के निर्देशों का पालन किया जाए । मा० प्रधानमंत्री जी के सुझाव व्यक्तिगत सफाई व मानक दूरी बनाए रखे ।जिससे कोरोना के प्रसार को रोका जा सके आप और आपका परिवार सुरक्षित रहें स्वस्थ्य रहे । फसलों की कटाई , मड़ाई में साफ – सफाई और खास दूरी के साथ कार्य सम्पन्न करे ।

गाँव मे कुछ लोग गांजा भी एक चिलम से कई लोग आपस मे पीते हैं , ऐसा विल्कुल न करे । धूम्रपान विल्कुल न करे ये कोरोना बचाव के विपरीत हैं । महिलाएं गावो एक साथ ढोलक मजीरा से गायन घरों के आंगन में पास-2 बैठकर करती हैं इसको भी बचाव तक रोकें ।
Facebook Comments