Tuesday 16th of December 2025 04:51:11 AM

Breaking News
  • अमीर प्रदूषण फैलाते हैं गरीब मार झेलतेंहैं – दिल्ली की जहरीली हवा पर सुप्रीमकोर्ट की तल्ख टिप्पणी |
  • बिहार बीजेपी की कमान संजय सरावगी के हाथ |
  • जेन जी आन्दोलन के तीन महीने बाद ओली का शक्ति प्रदर्शन ,आयोजित की विशाल रैली |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 12 Mar 2020 7:01 PM |   1933 views

इटली में दवाओं और खान-पान की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद

रोम(एएफपी)-  इटली में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिये कड़ा कदम उठाते हुए बुधवार को दवाओं और खान-पान की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं। देश में बीते दो हफ्तों में ही कोरोना वायरस से 827 लोगों की मौत हो चुकी है।

इटली में इसके अलावा भी कई प्रकार की पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं। इनमें सार्वजनिक रूप से एकत्रित होना और यात्रा प्रतिबंध शामिल हैं। इस बीच प्रधानमंत्री जूसेप कोंते ने राष्ट्र को संबोधित कर लोगों से पाबंदियों को लेकर अपील की है। उन्होंने कहा, ‘बुनियादी जरूरतों जैसे दवा और खान-पान की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बार, पब, रेस्त्रां, सेलून और कैंटीन सेवाएं बंद रहेंगी। होम डिलीवरी जारी रहेगी। किराने का सामान खरीदने के लिये बाहर निकलने की जरूरत नहीं है।’

Facebook Comments