Monday 10th of November 2025 06:20:20 PM

Breaking News
  • दूसरे चरण का प्रचार ख़त्म ,11 नवम्बर को 122 सीटों पर दिग्गजों की अग्नि परीक्षा|
  • दम घोटती दिल्ली की हवा पर गुस्सा , इंडिया गेट पर प्रदर्शन ,आप – कांग्रेस नेता हिरासत में |
  • जापान में फिर आया खतरनाक भूकंप |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 26 Feb 2020 12:42 PM |   2102 views

‘थप्पड़ ’28 फ़रवरी को रिलीज़ होगी

अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार  की फिल्म “थप्पड़” 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है।हंसल मेहता, सुधीर मिश्रा और विशाल भारद्वाज सहित उद्योग के विभिन्न निर्देशकों ने दिल्ली, जयपुर और भोपाल में तापसी पन्नू अभिनीत थप्पड़ की विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की है। कई लोगों ने इसे ‘वर्ष की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म’ क़रार दिया है।

इस बारे में भूषण कुमार ने कहा, “अनुभव और मैं खुद फ़िल्म को मिल रही प्रतिक्रिया से बेहद खुश है। अनुभव ने इस तरह के एक महत्वपूर्ण विषय को सरलता से संभाला है। हम इस शुक्रवार को दर्शकों से यह फिल्म दिखाने के लिए उत्साहित हैं। वहीं, निर्देशक अनुभव सिन्हा कहते हैं, “फिल्म में तापसी का परफॉर्मेंस शानदार है। एक टीम के रूप में हमने जो हासिल किया है, उस पर हमें गर्व है।
 
Facebook Comments