एक ही व्यक्ति के नाम से गन्ना तौल के दो लाइसेंस जारी
देवरिया -जनपद देवरिया में एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है जिसमे एक ही व्यक्ति के नाम से गन्ना तौल के दो लाइसेंस जारी किये गये हैं | ग्राम -पिपरा चन्द्र भान निवासी हरिओम यादव पुत्र छांगुर यादव के नाम से 2025-2026 में अवध शुगर एंड एनर्जी लिमिटेड (यूनिट ) न्यू इंडिया शुगर मिल ढाढा बुजुर्ग- हाटा कुशीनगर और बजाज हिन्दुस्तान सुगर लिमिटेड प्रतापपुर जारी हुआ है |
अब सवाल यह उठता है कि दो अलग-अलग जनपदों में एक ही व्यक्ति के नाम से लाइसेंस कैसे जारी हुआ ? उक्त मामले में अधिकारी की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है |
इस प्रकरण में निष्पक्ष प्रतिनिधि के सम्पादक ने सहायक चीनी आयुक्त देवरिया नीलू सिंह से दूरभाष पर बात किया तो उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मुझे प्राप्त हुई है और आगे निलबन की कार्रवाई की जा रही है |
