Friday 5th of December 2025 09:36:26 PM

Breaking News
  • पान मसाला पर उपकर लगाने वाला बिल लोकसभा में पास |
  • होम लोन ,कार लोन व्यक्तिगत लोन, व्यवसाय लोन होंगे सस्ते , RBI ने देशवासियों को दी सौगात |
  • सोनिया गाँधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका ,9 दिसम्बर को सुनवाई |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 5 Dec 2025 7:25 PM |   34 views

गन्ना वाहनों पर रिफ्लेक्टर अनिवार्य, बिना रिफ्लेक्टर अब नही होगा तौल

कुशीनगर -जिलाधिकारी द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में जिला गन्ना अधिकारि हुदा सिद्दीकी ने समस्त अध्यासी/प्रधान प्रबन्धक चीनी मिले जनपद कुशीनगर, चीनी मिल पिपराइच जनपद गोरखपुर एवं चीनी मिल गड़ौरा जनपद महराजगंज को निर्देशित किया है कि समस्त गन्ना ढुलाई वाहनों (ट्रेक्टरों, ट्राली, ट्रक) आदि पर रिफ्लेक्टर पट्टी / टेप लगाना सुनिश्चित करें|

जिससे मार्ग दुर्घटना आदि पर अंकुश लगाया जा सकें साथ ही इस आशय का नोटिस बोर्ड चीनी मिल गेट व वाह्य क्रयकेन्द्रों पर प्रदर्शित करायें कि ,रिफ्लेक्टर नही तो, गन्ना तौल नहीं तथा जिस वाहन पर रिफ्लेक्टर पट्टी/टेप नही लगा हो उस वाहन पर रिफ्लेक्टर पट्टी/टेप लगाने के उपरान्त ही गन्ना तौल किया जाये ।

इस कार्य हेतु सभी क्रयकेन्द्र/मिलगेट पर रिफ्लेक्टर टेप पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय एवं समस्त ढुलाई वाहनों (ट्रेक्टरों, ट्राली, ट्रक) आदि पर रिफ्लेक्टर शत-प्रतिशत लगवाना सुनिश्चित करें।

Facebook Comments