संविधान राष्ट्र की आत्मा है
सलेमपुर -आज राजकीय महाविद्यालय मझौलीराज सलेमपुर में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में द्वि दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो हरीश कुमार रहे । उन्होंने कहा कि जिस तरह हम स्वतंत्रता के अधिकारी हैं उसी तरह यह हमारा कर्तव्य भी है कि इस देश की एकता और अखंडता की रक्षा करें । राष्ट्र का सम्मान करें यह दिन हमें याद दिलाता है कि संविधान किसी भी राष्ट्र की आत्मा है।
डॉ योगेंद्र सिंह ने कहा कि संविधान ही वह शक्ति देता है जिससे देश की विविधता में एकता समाहित रहता है ।
डॉ कमला यादव ने कहा कि संविधान हमारे देश की आत्मा है इसलिए किसी भी स्थिति में अपने देश के साथ हमेशा कृतज्ञ होना चाहिए।
डॉ अभिषेक कुमार ने कहा कि भीम राव आंबेडकर के द्वारा दिया गया संविधान भारत को एक बहुत बड़ी ताकत है जिस पर हर भारतीय गर्व करता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण और छात्राएं उपस्थित रहे ।
Facebook Comments
