Tuesday 13th of January 2026 09:41:57 AM

Breaking News
  • देवरिया में चला बुलडोजर,अवैध मजार ध्वस्त |
  • आर सी पी सिंह की जदयू में होगी वापसी मकर संक्रांति के बाद ,बोले -नीतीश कुमार और हम एक ही हैं|
  • मकर संक्रांति पर योगी सरकार का बड़ा फैसला , 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 24 Nov 2025 9:47 PM |   84 views

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र पंचतत्व में विलीन, पीछे छोड़ी देओल परिवार की अनमोल सिनेमाई विरासत

मशहूर एक्टर धर्मेंद्र का सोमवार को मुंबई में उनके घर पर 89 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्टर को इस महीने की शुरुआत में सांस की दिक्कतों के चलते ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र अपने पीछे छह दशकों से ज़्यादा की शानदार सिनेमाई विरासत छोड़ गए हैं। उनकी आखिरी ऑन-स्क्रीन मौजूदगी इक्कीस में होगी, जो 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ होगी। धर्मेंद्र के परिवार में उनकी पत्नियां, प्रकाश कौर और हेमा मालिनी, और छह बच्चे हैं – एक्टर सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल, और अहाना देओल, साथ ही अजीता और विजेता।

इंडियन सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स में से एक माने जाने वाले धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1960 की फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से की थी। गंभीर और हास्य भूमिकाओं में समान रूप से अपनी प्रतिभा साबित करने वाले अभिनेता को 2012 में देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। छह दशकों के करियर में उन्होंने शोले, यादों की बारात, मेरा गाँव मेरा देश, प्रतिज्ञा, चुपके चुपके, नौकर बीवी का, फूल और पत्थर, सत्यकाम, आई मिलन की बेला, दिल ने फिर याद किया, आए दिन बहार के, आँखें, आया सावन झूम के, जीवन मृत्यु, जुगनू, चरस, धरम वीर, आज़ाद, ग़ज़ब, लोहा, हुकूमत और अपने सहित कई हिट फिल्मों में काम किया।

धर्मेंद्र के शानदार रोल्स और उनके बेटों बॉबी और सनी देओल की वजह से देओल परिवार ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाए रखी है, जिन्होंने एक ज़माने को पहचान दी। उनकी पत्नी हेमा मालिनी को बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ भी कहा जाता है। इसके अलावा, उनकी बेटियों ईशा और अहाना देओल ने भी बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है।

धर्मेंद्र, जिन्हें प्यार से बॉलीवुड का ‘ही-मैन’ कहा जाता है, अपने पीछे एक ऐसी फ़िल्मोग्राफ़ी छोड़ गए हैं जिसने भारतीय सिनेमा के शिखर पर असर डाला। उन्होंने छह दशकों में 300 से ज़्यादा फ़िल्मों में ज़बरदस्त एक्शन हीरो से लेकर सेंसिटिव रोमांटिक लीड तक सब कुछ निभाया।

1966 की फ़िल्म फूल और पत्थर में शक्ति सिंह के रोल से लेकर, कल्ट-क्लासिक फ़िल्म शोले में वीरू के मशहूर रोल से लेकर रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा चुपके चुपके तक, उनकी एक्टिंग में दम और चार्म दोनों थे। उनकी ऑन-स्क्रीन प्रेज़ेंस और गहरी आवाज़ ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया।

स्क्रीन के अलावा, धर्मेंद्र बॉलीवुड के सबसे जाने-माने परिवारों में से एक के लीडर थे। उनके छह बच्चे थे, जिनमें एक्टर सनी देओल, बॉबी देओल और ईशा देओल शामिल हैं। उन्होंने पहले प्रकाश कौर से और फिर एक्ट्रेस हेमा मालिनी से शादी की। उनकी विरासत को देओल परिवार आज भी संभाले हुए है, जिसमें हर पीढ़ी भारतीय सिनेमा में कुछ अनोखा योगदान दे रही है। धर्मेंद्र, जो अपनी दयालुता और सादगी के लिए जाने जाते थे, ने फ़िल्म प्रेमियों की कई पीढ़ियों पर गहरा असर डालने के बावजूद अपनी पंजाबी विरासत से एक मज़बूत रिश्ता बनाए रखा।

 
 
Facebook Comments