नशामुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया
सलेमपुर -राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर में नशामुक्ति जागरूकता अभियान के तहत सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया |
डॉ जनार्दन झा ने कहा कि युवाओं में नशा की प्रवृति लगातार बढ़ रही है इस पर रोक लगाना नितांत रूप से जरुरी है |आजकल विशेष रूप से मोबाइल का नशा युवा पीढ़ी में बढ़ता जा रहा है |अत्यधिक मोबाइल के उपयोग से युवा पीढ़ी अवसाद ग्रस्त हो रही है |किसी भी प्रकार का नशा अच्छा नहीं होता |नशा दो प्रकार का होता है- वाह्य नशा और आंतरिक नशा |वाह्य नशा है -शराब,बीडी,सिगरेट ,जुआ और आंतरिक है -क्रोध ,लालच काम आदि |
इस अवसर पर सभी प्राध्यापकगण ,कर्मचारीगण और छात्राएं उपस्थित रहे |
Facebook Comments
