Wednesday 19th of November 2025 12:07:23 AM

Breaking News
  • 20 नवम्बर को बिहार में नई सरकार,नीतीश कुमार ने गांधी मैदान का किया दौरा |
  • पुतिन भारत आने वाले हैं तैयारियां हुई तेज |
  • पी एम एकता माल -उत्तर प्रदेश के odop उत्पादों को मिलेगी वैश्विक पहचान,हजारो को मिलेगा रोजगार|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 18 Nov 2025 9:09 PM |   54 views

सहकारिता विभाग के 04 अधिकारियों को कार्यों में अनियमितता बरतने के कारण किया गया निलम्बित

लखनऊ: सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे0पी0एस0 राठौर द्वारा दिये गये निर्देश के परिप्रेक्ष्य मे विभिन्न जनपदों के कृषकों एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों की जांच किये जाने के उपरांत सहकारिता विभाग एवं उ0प्र0 कोऑपरेटिव फेडरेशन लि0 जनपद महोबा व जनपद देवरिया के अधिकारियों विनय कुमार तिवारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक जनपद महोबा,  रज्जन लाल, जिला प्रबंधक, उ0प्र0 कोऑपरेटिव फेडरेशन लि0 जनपद महोबा, रमेश त्रिपाठी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधकजनपद देवरिया, एवं वीरेन्द्र यादव, जिला प्रबंधक, उ0प्र0 कोऑपरेटिव फेडरेशन लि0 जनपद देवरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित की गई है।
 
सहकारिता मंत्री  जे0पी0एस0 राठौर ने बताया कि उपर्युक्त अधिकारियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही से यह स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार जनता एवं कृषकों के हितों के प्रतिकूल कार्य करने वाले अधिकारियो के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करेगी तथा जीरो टॉलरेन्स की नीति का अनुपालन प्रत्येक स्तर पर सुनिश्चित किया जायेगा।
 
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त कृषकों को उचित मूल्य पर सहकारी समितियों के माध्यम से सुगमतापूर्वक उर्वरक उपलब्ध कराये जाने की मंशा के अनुरूप सहकारिता विभाग द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार का संकल्प है कि उर्वरकों का वितरण पारदर्शी तरीके से कृषकों को किया जायेगा।
Facebook Comments